रवि सिंह
दुद्धी-सोनभद्र। भाजपा विधानसभा की बैठक आज मंगलवार की शाम दुद्धी पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता उपस्थित रहे। इस बैठक का शुभारंम्भ पं0 दीनदयाल उपाध्याय व डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी और सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के चित्र पर मुख्य अतिथि ने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ प्रज्जवलित व पुष्प अर्पित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला मंत्री दिलीप

पांडे एवं पदयात्रा कार्यक्रम के संयोजक के द्वारा की गई।
बैठक मे आगामी होने वाली विधानसभा स्तरीय पदयात्रा कि विस्तृत चर्चा कर आगे कि रणनीति तय कि गयी। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नन्दलाल गुप्ता ने कहा कि 11 नवंबर को दुद्धी में 8 किलोमीटर के निकलने वाली पद यात्रा अभियान में सरदार बल्लभ भाई पटेल की एकता समर्पण और राष्ट्रभक्ति कि भावना से प्रेरित है, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के एक भारत श्रेष्ठ भारत के संकल्प को आगे बढ़ाने का माध्यम बनेगा। और कहा कि पदयात्राएं 8 किलोमीटर कि होगी जो कृषि मंडी समिति से निकलकर तहसील तिराहे से होते हुए राजा बरियार साह खेल मैदान महुली में पहुंचकर पदयात्रा समाप्त होगी और उनके विचारों का मंचन किया जायेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आवाह्न किया कि यह अभियान जनआंदोलन का रुप और हर गांव नगर व मोहल्ले मे सरदार पटेल के विचारों कि ज्योति प्रज्जवलित हो। बैठक को संबोधित करते हुए विधान सभा पदयात्रा संयोजक दिलीप पांडे ने कहा कि 11 नवंबर को पदयात्रा निकलेगी जिसमे युवा, महिलाएं, किसान, व्यापारी व सामाजिक, भाजपा कार्यकर्ता और समाज के सभी वर्गाे कि सक्रिय भागीदारी हो। इसके लिए योजना पूर्वक कार्य करना होगा। वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेंद्र अग्रहरि ने कहा कि सरदार पटेल जी के योगदान को समाज तक जन-जन तक पहुंचाना और राष्ट्रीय एकता का संदेश फैलाना है, कार्यक्रम मे विभिन्न वर्गाे कि भागेदारी होगी सरदार पटेल का जीवन राष्ट्र कि एकता दृढ़ संकल्प और त्याग का प्रतीक है। भाजपा केवल राजनितिक संगठन नहीं बल्कि यह संस्कार, सेवा और समर्पण का आंदोलन है। लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल ने अपने अदम्य साहस अपने दृढ़ इच्छाशक्ति और दूरदर्शी नेतृत्व से भारत के विभाजित रियासतोे को एक सूत्र मे बांधकर अखण्ड भारत का निर्माण किया उनकी निष्ठा समर्पण और देशभक्ति का भाव हर भारतीय के हृदय मे आज भी जीवित है। सरदार वल्लभभाई पटेल ने जनपद सोनभद्र के पांच रियासतों को जोड़ने का काम भी किया है। बैठक मे मुख्य रुप से पूर्व जिला महामंत्री सुरेंद्र अग्रहरि, मनोज मिश्रा राजन चौधरी मनोज सिंह बबलू, ( मंडल अध्यक्ष लालकेश कुशवाहा, मोहनलाल खरवार, वीरेंद्र चौधरी,) मनीष जायसवाल, जितेंद्र चंद्रवंशी, प्रेम नारायण मोनू सिंह, डॉ गौरव सिंह, देवेश मोहन, पंकज गोस्वामी, विनोद जायसवाल, पीयूष कसेरा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal