विंढमगंज में लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन

ओमप्रकाश रावत

विंढमगंज-सोनभद्र। शासनादेश के निर्देश पर शुक्रवार की सुबह थाना परिसर में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम के उपरांत थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह के नेतृत्व में रन फॉर

यूनिटी का आयोजन किया गया। थाना परिसर से शुरू हुई एकता दौड़ रांची-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग, सुभाष तिराहा, हलवाई चौक, मुडिसेमर तिराहा होते हुए काली मंदिर तक निकाली गई। इस दौरान कई उपनिरीक्षक व दर्जनों पुलिसकर्मी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल, जिन्हें लौह पुरुष के नाम से जाना जाता है, ने देश की एकता और अखंडता को सशक्त नींव प्रदान की। उनके मार्गदर्शन में ही देश की प्रशासनिक व्यवस्था मजबूत और सुव्यवस्थित रूप से आगे बढ़ी।

Translate »