दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज़

घोरावल-सोनभद्र। बेसिक शिक्षा विभाग घोरावल के तत्वावधान में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ बुधवार को केवली स्थित परिषदीय विद्यालय परिसर में हुआ। कार्यक्रम का

शुभारंभ विधायक घोरावल डॉ. अनिल कुमार मौर्य एवं ब्लॉक प्रमुख दीपक पटेल ने संयुक्त रूप से किया।
प्रतियोगिता के शुभारंभ से पूर्व मुख्य अतिथियों ने प्रतिभागी विद्यार्थियों से परिचय प्राप्त किया और उनके उत्साहवर्धन के लिए हाथ मिलाया। खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार पटेल ने मुख्य अतिथियों का बैज अलंकरण, माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व एआरपी एवं सम्मानित वरिष्ठ शिक्षक दीनबंधु त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर कंपोजिट विद्यालय विसुंधरी एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय कड़ियां की छात्राओं ने सरस्वती

वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत कर उपस्थित जनों का मन मोह लिया। विधायक डॉ. मौर्य ने कहा कि “स्वस्थ मस्तिष्क के लिए खेल अत्यंत आवश्यक हैं। ऐसे आयोजनों से ग्रामीण एवं पिछड़े क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को अपनी पहचान बनाने का अवसर मिलता है। खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद पटेल ने बताया कि न्याय

पंचायत स्तर पर चयनित प्रतिभागी इस ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं। यहाँ सफल प्रतिभागी आगे जनपद स्तरीय प्रतियोगिता, जो डायट परिसर में आयोजित होगी, में भाग लेंगे। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं के बीच कबड्डी, दौड़, बैडमिंटन, खो-खो सहित कई प्रतिस्पर्धाएँ आयोजित की गईं। कार्यक्रम में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिलाध्यक्ष अशोक कुमार त्रिपाठी, महामंत्री इंदु प्रकाश सिंह, जिला मीडिया प्रभारी सौरभ कार्तिकेय, महिला उपाध्यक्ष ममता, महिला शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष कौसर जहां सिद्दीकी, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष अनिल सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष शिवशंकर, अटेवा ब्लॉक अध्यक्ष राजेश बेस, राजेश सिंह, पूर्व एआरपी अखिलेश सिंह, एआरपी मयंक द्विवेदी, अनिल कुमार, दिनेश दुबे, उदय लहरी, उमाशंकर सहित बड़ी संख्या में शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Translate »