गुर्मा चौकी प्रभारी ने विभिन्न छठ घाटों का किया स्थलीय निरीक्षण
साफ-सफाई में जुटी पूजा समितियों से संवाद स्थापित कर दिया आवश्यक दिशा-निर्देश
असामाजिक तत्वों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर
मोहन गुप्ता
गुरमा-सोनभद्र। गुरमा चौकी प्रभारी योगेंद्र पाण्डेय के नेतृत्व में इलाके के विभिन्न छठ घाटों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।इस दौरान उन्होंने गुरमा- मारकुंडी घाघर नदी स्थित मीना बाजार घाट,कसहवा घाट,आदर्श तालाब करगरा मोड घाट,तेली तालाब समेत अवई स्थित आदर्श तालाब, चकरिया घाघर नदी घाट, मोछू घाट, पनिकिनिया घाट इत्यादि छठ घाटों की साफ-सफाई में जुटी पूजा समितियों से संवाद स्थापित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। चौकी प्रभारी योगेंद्र पांडेय ने कहा कि छठ महापर्व न सिर्फ धार्मिक आस्था से जुड़ा पर्व है, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक भी है। ऐसे में घाटों की स्वच्छता और व्रतधारियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखना जरूरी है, ताकि किसी को कोई परेशानी न हो। उन्होंने आगे कहा कि आगे कहा कि छठ घाटों पर उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए पूजा समिति को विशेष निगरानी व्यवस्था करनी चाहिए। साथ ही असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखते हुए किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के लिए पुलिस तंत्र को

मजबूत बनाया गया है। निरीक्षण के दौरान चौकी प्रभारी ने क्षेत्र के नगर पंचायत अध्यक्ष चुर्क-गुर्मा, ग्राम प्रधान मारकुंडी और पंचायत प्रतिनिधियों, समाजसेवी, बुद्धिजीवियों एवं प्रबुद्ध गणमान्य नागरिकों से अपील की है कि वे छठ महापर्व को शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करें। इसी क्रम में प्रभारी योगेंद्र पांडेय के सराहनीय कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए स्वागत किया है। इस मौके पर ग्राम प्रधान उधम सिंह यादव, समाजसेवी सूरज सिंह यादव,सभासद अशफाक कुरैशी,का.सत्येंद्र यादव, सुरेंद्र यादव,अमरदेव सिंह उर्फ लंबू सिपाही,रामेश्वर शर्मा,डा.भुआल शर्मा,गोविंद केसरी,अरविंद केसरी, अमरनाथ पनिका,मसालू गिरी,शनि गिरी सहित तमाम गढ़वा में नागरिक उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal