सन क्लब कर रहा भव्य तैयारी
ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। जिले के सीमावर्ती छोटे शहर विंढमगंज में इस वर्ष छठ महापर्व का भव्य आयोजन होने वाला है। उत्तर प्रदेश और झारखंड की सीमा पर स्थित यह कस्बा सतत वाहिनी नदी के तट पर राम जानकी मंदिर, डिहवार बाबा मंदिर और सूर्य मंदिर परिसर में देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालुओं का स्वागत करेगा। स्थानीय संगठन सन क्लब विंढमगंज ने भारतीय

इंटरमीडिएट कॉलेज के मैदान में श्रद्धालुओं और अतिथियों के लिए भव्य स्वागत और विशेष व्यवस्थाएँ करने की तैयारी शुरू कर दी है। आयोजन के दौरान रातभर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जिनमें कलाकारों की आकर्षक प्रस्तुतियाँ देखने को मिलेंगी। इस अवसर पर बनारस के विद्वान पंडितों द्वारा महाआरती सुबह और शाम दोनों समय आयोजित की जाएगी। कई वीआईपी अतिथि भी इस आयोजन में शामिल होने की संभावना रखते हैं। सन क्लब के प्रत्येक सदस्य की आस्था और समर्पण इस पर्व को भव्य और यादगार बनाने में अहम भूमिका निभाएगा। विंढमगंज का छठ महापर्व न केवल श्रद्धा का प्रतीक है, बल्कि क्षेत्रीय संस्कृति और एकता की भी मिसाल पेश करता है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal