संजय द्विवेदी
अनपरा-सोनभद्र। रेणुसागर चित्रांश परिवार द्वारा फोनिक्स क्लब प्रेक्षागृह में श्री चित्रगुप्त भगवान की पूजा-अर्चना बड़े ही धार्मिक उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ संपन्न की गई। इस अवसर पर क्षेत्र के चित्रांश समाज के पुरुष, महिलाएं एवं बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पूजा का शुभारंभ मुकेश श्रीवास्तव द्वारा

किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष ओ.के. श्रीवास्तव, महामंत्री मुकेश श्रीवास्तव, संगठन एवं कोष प्रकोष्ठ मंत्री अमित श्रीवास्तव, नवीन कुमार, उमेश श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इस अवसर पर क्षेत्रीय सभासद प्रथम श्रीवास्तव ‘अधिसूदन’ भी विशेष रूप से उपस्थित रहे और समाज को संबोधित किया। इस पावन अवसर पर रेणुसागर यूनिट के मुखिया आर.पी. सिंह ने रेणुसागर चित्रांश परिवार को इस पावन पर्व की शुभकामनाएं दीं। पूरी सभा में भक्ति, एकता और सामाजिक समरसता का सुंदर वातावरण देखने को मिला।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal