ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज, सोनभद्र। विंढमगंज मुख्य बाजार में स्थित एयरटेल और जिओ के नेटवर्क टावर कई दिनों से खराब पड़े रहने के कारण उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब एक सप्ताह से अधिक समय तक नेटवर्क पूरी तरह ठप रहने के बाद भले ही अब टावर चालू कर दिया गया हो, लेकिन नेटवर्क स्थिर नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सिग्नल बार-बार गायब हो जाता है, जिससे बात करना या इंटरनेट चलाना मुश्किल हो गया है। आज के समय में हर व्यक्ति मोबाइल नेटवर्क पर निर्भर है, ऐसे में लगातार हो रही यह समस्या लोगों की दिनचर्या पर असर डाल रही है। नेटवर्क की इस समस्या से कुरियर सेवा से जुड़े लोग भी परेशान हैं। डिलीवरी के दौरान नेटवर्क न रहने से उन्हें ग्राहकों से संपर्क करने में दिक्कत हो रही है। स्थानीय नागरिकों ने मोबाइल कंपनियों से नेटवर्क समस्या का स्थायी समाधान करने और शीघ्र सुधार की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal