नगर पंचायत अनपरा में दीपावली को लेकर अधिशासी अधिकारी अपर्णा मिश्रा ने दिए कड़े निर्देश

संजय द्विवेदी

अनपरा, सोनभद्र। दीपावली पर्व के दृष्टिगत नगर पंचायत अनपरा की अधिशासी अधिकारी अपर्णा मिश्रा ने नगर में साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति एवं एंटी लार्वा छिड़काव कार्यों को लेकर अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए हैं।

अधिशासी अधिकारी ने कहा कि दीपावली जैसे प्रमुख पर्व पर नगरवासियों को स्वच्छ, सुरक्षित एवं प्रकाशमय वातावरण प्रदान करना प्राथमिकता है। उन्होंने सफाई सफाई नायकों को विशेष रूप से बाजार, प्रमुख चौराहों, मंदिरों और रिहायशी इलाकों में नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने को कहा है।

साथ ही उन्होंने सभी वार्डों में जलापूर्ति की निरंतरता बनाए रखने, स्ट्रीट लाइट्स की मरम्मत व नई लाइट्स की व्यवस्था तथा मच्छर जनित बीमारियों से बचाव हेतु सभी सार्वजनिक स्थलों पर छिड़काव करवाने के आदेश दिए।

श्रीमती मिश्रा ने यह भी निर्देश दिया कि दीपावली से पूर्व नगर के सभी वार्डों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाए, ताकि नगरवासी स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण में त्योहार मना सकें।

Translate »