ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज (सोनभद्र)। थाना क्षेत्र के भारतीय इंटर मीडिएट खेल मैदान में लगी स्ट्रीट लाइटें महीनों से आधी बंद पड़ी हैं। लाखों रुपये खर्च कर लाइटें लगाई गई थीं, लेकिन संबंधित विभाग द्वारा अब तक खराब लाइटों की मरम्मत नहीं कराई गई है। स्थानीय निवासी अमित केशरी और सत्यम जायसवाल ने बताया कि आगामी छठ महापर्व के दौरान इसी मैदान में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होता है। ऐसे में लाइटें बंद रहने से अंधेरे की समस्या उत्पन्न हो सकती है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि छठ पर्व से पहले सभी स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त कराया जाए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal