खेलकूद एवं सांस्कृतिक समारोह रैली हुई संपन्न हुई

रमेश कुशवाहा

घोरावल-सोनभद्र। मंगलवार को न्याय पंचायत बकौली की खेलकूद एवं सांस्कृतिक समारोह रैली उच्च प्राथमिक विद्यालय मोराही के प्रांगण में संपन्न हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता न्याय पंचायत के वरिष्ठ अध्यापक कमलेश चौधरी ने की मुख्य अतिथि मोराही ग्रामप्रधान रहे। न्याय

पंचायत के खेलकूद प्रभारी नर्वदेश्वर प्रसाद पाठक के देख-रेख में खेल का आयोजन हुआ। मुख्य रूप से दौड़ खो-खो कबड्डी लंबी कूद ऊंची कूद गोला डिस्क आदि प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। एथलेटिक में 100 मीटर रेस में उच्च प्राथमिक बालक वर्ग में कंपोजिट सरवट के किशन ने बाजी मारी वही लम्बी कूद में उच्च प्राथमिक विद्यालय औराही के शिवम अव्वल रहे। प्राथमिक बालक वर्ग में मोराही प्राथमिक विद्यालय के मारुति प्रथम कन्हैया, मोराही द्वितीय स्थान तथा कबड्डी बालक वर्ग यू पी एस में मोराही की टीम विजई रही तथा बालिका यू पी एस में सरवट की टीम विजई रही। प्रतियोगिता के अंत में मोराही के प्रधानाध्यापक माता प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर न्याय पंचायत के अध्यापक कृष्णानंद मिश्र, अशोक पाण्डेय, ओमप्रकाश विजय सिंह, रेखा, अजय मिश्र, जगदीश वीर बहादुर सिंह, रामेश्वर सोनी, महमूद आलम संजय प्रशांत जैन सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

Translate »