सांसद ने जन चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

ग्रामवासियों ने सड़क, टावर व विकास कार्यों से जुड़ी शिकायतें रखीं

सांसद ने आश्वासन दिया जल्द होगा समाधान

नवीन चंद्र

कोन-सोनभद्र। रविवार को सोनभद्र के सांसद छोटेलाल खरवार अपने संसदीय क्षेत्र के भ्रमण के दौरान ग्राम सभा बगेसोती पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों से सीधे संवाद स्थापित करने के लिए जन चौपाल का आयोजन किया। चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे, जिन्होंने सांसद के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं। ग्रामवासियों ने

विशेष रूप से नगर घाट से डुमर तक की सड़क की जर्जर स्थिति, मोबाइल नेटवर्क के लिए टावर की कमी, तथा गांव में विकास कार्यों की धीमी गति से जुड़ी शिकायतें रखीं। सांसद छोटेलाल खरवार ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि संबंधित विभागों से बात कर जल्द

ही समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा गांव-गांव तक विकास पहुँचाने की है, और जन चौपाल का उद्देश्य जनता की वास्तविक परेशानियों को समझना और उनका समाधान करना है। इस दौरान सांसद ने क्षेत्र के विकास के लिए जनता से सुझाव भी आमंत्रित किए तथा अधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़क, बिजली और संचार से जुड़ी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए। ग्रामीणों ने सांसद के इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि जन चौपाल जैसी बैठकें जनता और प्रतिनिधि के बीच सीधा संवाद स्थापित करती हैं और इससे क्षेत्र के विकास कार्यों में तेजी आती है। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष विजयशंकर जायसवाल, जोन प्रभारी रामलगन यादव (कचनरवा), सेक्टर प्रभारी परसिंह गोड़ (कुड़वा), ब्लॉक अध्यक्ष संतोष पासवान, तथा सेक्टर प्रभारी ओमप्रकाश यादव (कचनरवा) मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Translate »