पुलिस ने साईबर अपराधों के प्रति महिलाओं एवं बच्चों को किया जागरूक

शाहगंज-सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक व‌ अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) तथा क्षेत्राधिकारी घोरावल के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में आज दिन रविवार को थाना शाहगंज पुलिस टीम द्वारा ग्राम गोबरिया में साईबर अपराधों के प्रति महिलाओं एवं बच्चों को जागरूक करने हेतु एक जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित

किया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण महिलाओं, युवतियों एवं बच्चों को साईबर अपराधों के विभिन्न स्वरूपों जैसे ऑनलाइन ठगी, फर्जी कॉल, सोशल मीडिया फ्रॉड, बैंकिंग फ्रॉड आदि के बारे में जानकारी दी गई तथा उनसे बचाव के उपाय बताए गए। साथ ही यह भी बताया गया कि किसी भी प्रकार के साईबर अपराध की शिकायत हेतु राष्ट्रीय साईबर अपराध हेल्प लाइन नंबर 1930 अथवा वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर तत्काल शिकायत दर्ज कराएं। इस अवसर पर उपस्थित पुलिस टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सरोज, उप निरीक्षक तेज बहादुर राय, हेड कांस्टेबल संजय सिंह, महिला कांस्टेबल पूजा गौतम व अन्य शामिल रहे।

Translate »