धरती डोलवा ग्राम पंचायत में नहीं है पंचायत भवन

चार साल बाद भी नहीं हुआ निर्माण

ओमप्रकाश रावत

विंढमगंज (सोनभद्र)। विकास खंड दुद्धी के धरती डोलवा ग्राम पंचायत में आज भी पंचायत भवन या सामुदायिक भवन का निर्माण नहीं हो सका है। चार वर्ष पूर्व जर्जर स्थिति के चलते भवन को ध्वस्त कराया गया था, लेकिन आज तक उसका पुनर्निर्माण नहीं हुआ। इससे पंचायत के सभी कार्य खुले आसमान के नीचे करने पड़ रहे हैं। रविवार को दर्जनों ग्रामीणों ने पंचायत

परिसर में प्रदर्शन कर शासन-प्रशासन से जल्द निर्माण कराने की मांग की। ग्रामीणों का कहना था कि जब जर्जर भवन को तोड़ा गया तो उसके स्थान पर नया भवन बनवाना भी शासन की जिम्मेदारी थी। लेकिन चार साल गुजर जाने के बावजूद न तो निर्माण शुरू हुआ और न ही कोई योजना आई, जिससे गांव के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। पूर्व प्रधान प्रतिनिधि दीपक गुप्ता ने बताया कि धरती डोलवा पंचायत भवन का निर्माण ग्राम प्रधान की लापरवाही से नहीं हो पा रहा है। वे अधिकारियों को सही स्थिति से अवगत नहीं करा रहे हैं।वहीं वर्तमान ग्राम प्रधान ने सफाई देते हुए कहा कि पुराना भवन बेहद जर्जर हो चुका था, इसलिए शासन के आदेश पर उसे ध्वस्त कराया गया। मैंने कई बार विभाग और शासन को पत्र भेजकर नया भवन बनवाने की मांग की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीण मुझे ही दोषी ठहरा रहे हैं, जबकि निर्माण के लिए बजट ही स्वीकृत नहीं हुआ है। मैं स्वयं चाहता हूं कि जल्द से जल्द पंचायत भवन का निर्माण हो ताकि सभी कार्य व्यवस्थित तरीके से किए जा सकें।

Translate »