जिला कारागार में निरुद्ध महिलाओं ने भी करवा चौथ व्रत रख पति की दीर्घायु की कामना किया

मोहन गुप्ता

गुरमा-सोनभद्र। जिला कारागार गुरमा में बंदी महिलाओं ने भी निर्जला व्रत रख अपने–अपने पतियों की दीर्घायु की कामना किया। करवा चौथ के दृष्टिगत फल– फूल तथा पूजा सामग्री के साथ व्रत रखने वाली बंदी महिलाओं के सिंगार की भी संपूर्ण व्यवस्था जिला

कारागार प्रशासन की तरफ की गई थी। उक्त सम्बंध में अधीक्षक अरुण मिश्रा ने बताया कि महिला बंदियों की वर्ष के सभी तीज त्योहार पर जेल प्रशासन की तरफ से सभी व्यवस्थाएं की जाती हैं। इसी क्रम में जिला कारागार में करवां चौथ व्रती सभी महिलाओं ने दिन भर

निर्जला व्रत रह कर रात में विधि विधान से दीप प्रज्वलन करके पूजा आराधना कर चांद का दीदार कर अपने अपने पतियों लंबे उम्र की कामना किया। सभी बंदी महिलाओं ने जिला कारागार प्रशासन के इस उत्कृष्ट पहल के लिए धन्यवाद दिया।

Translate »