समाजवादी पार्टी ने मनाया परि निर्वाण दिवस

शाहगंज-सोनभद्र। बाजार के ओडहथा में नवीन सब्जी मंडी स्थल पर शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के पुण्यतिथि पर विशाल गोष्ठी आयोजित कर परिनिर्वाण दिवस समाजवादी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा श्रृद्धा सुमन अर्पित कर मनाया गया व सपा के संस्थापक को याद किया गया। गोष्ठी में सोनभद्र सपा सांसद छोटेलाल

खरवार व सपा जिलाध्यक्ष रामनिहोर यादव, सपा जिला पंचायत सदस्य जयप्रकाश पांडेय ने नेता जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। इस दौरान उपस्थित समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शपथ लिया कि आने वाले विधानसभा चुनाव 2027 में समाजवादी पार्टी को

जीताकर व सरकार बनवाकर ही हम सभी कार्यकर्ता दम‌ लेंगे तभी स्वर्गीय नेता जी की सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस दौरान पूर्व विधायक रमेश चंद्र दुबे, पूर्व जिला अध्यक्ष संजय यादव, अनील पांडेय, विजय यादव, रामप्यारे पटेल, जगत पटेल, अशोक पटेल पूर्व प्रमुख, घोरावल विधानसभा अध्यक्ष बाबूलाल यादव, जिला सचिव बाबू हाशमी‌ सहित‌ अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Translate »