प्रतिष्ठित व्यापारी राजेश केशरी का आकस्मिक निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

ओमप्रकाश रावत

विंढमगंज-सोनभद्र। थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार निवासी राजेश केशरी उर्फ बाबू (55 वर्ष), पुत्र स्व. कालिका प्रसाद का गुरुवार को आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।जानकारी के अनुसार, राजेश केशरी एक प्रतिष्ठित व्यापारी थे और उनका वस्त्रालय प्रतिष्ठान था। रोज़ की भांति दुकान जाने के बाद वे बुधवार दोपहर लगभग तीन बजे घर लौटे और तबियत ठीक न लगने की बात कही। परिजनों ने तत्काल उन्हें वाराणसी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। शुक्रवार सुबह लगभग 9:30 बजे उनका शव घर लाया गया तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। क्षेत्र के सैकड़ों लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पर पहुंचे। मृदुल व्यवहार और शांत स्वभाव के धनी राजेश केशरी अपने पीछे पत्नी और चार बच्चों को छोड़ गए हैं।

Translate »