अमरवीर योद्धाओं की स्मृति में आकाश दीप के पूर्ण 26 वर्ष

रिपोर्टर पुरूषोतम चर्तुवेदी वाराणसी

1999 कारगिल युद्ध विजय से गंगा सेवा निधि द्वारा अमर शहीदों के पुण्य स्मृति में आकाश दीप संकल्प का विस्तारीकरण एवं राष्ट्रीय रूप दिया था। संस्था द्वारा भारत के अमर वीर योद्धाओं की स्मृति में सम्पूर्ण कार्तिक मास आकाशदीप जलाया जाता हैं, गंगा सेवा निधि द्वारा आयोजित आध्यात्मिकता और राष्ट्रवाद को समर्पित भव्य देव-दीपावली महोत्सव के साथ ही आकाश-दीप का समापन किया जाता है तथा भारत के अमरवीर योद्धाओं को ‘‘भगीरथ शौर्य सम्मान‘‘ से सम्मानित भी किया जाता है। काशी में सदियों-सदियों से गंगा घाटों पर अपने पूर्वजों की स्मृति में, उनके स्वर्गलोक की यात्रा के मार्ग को आलोकित करने के लिए आकाश-दीप जलाने की परम्परा रही है। आकाश-दीप से जुड़े कथानकों में ऐसी मान्यता है कि महाभारत युद्ध में प्राण विसर्जित करने वाले वीरों की स्मृति में भीष्म ने कार्तिक मास में दीप मालिकाओं से उन्हें संन्तर्पण दिया था।1999 के कारगिल युद्ध ने गंगा सेवा निधि को इस बात के लिए प्रेरित किया कि अतीत से लेकर आज तक के समस्त वीर योद्धाओं की स्मृति में आकाश-दीप जला कर अपनी भावान्जलि दी जाय और इस भाव ने काशी की सदियों पुरानी आकाश-दीप की परम्परा को राष्ट्रवाद से जोड़ दिया है।

मान्यता हैं कार्तिक माह के समान कोई माह हीं नही, सतयुग के समान ही कोई युग ही नही, वेदों के समान कोई शास्त्र ही नहीं और गंगा के समान दूसरा कोई तीर्थ ही नहीं हैं। और गंगा के घाट पर कार्तिक माह में जलता ये आकाश दीप इस बात का परिचायक है की हमारे शहीदों के प्रति हमारे मन में श्रद्धा की रौशनी कितनी उज्वल है देव-दीपावली महोत्सव पर भगीरथ शौर्य सम्मान से सम्मानित कर शहीदों को नमन किया जाता है। आकाश दीप कार्यक्रम का प्रारम्भ दिनांक 06 अक्टूबर, 2025 सायं 5.00 बजे से दशाश्वमेध घाट पर हुआ। आकाश दीप कार्यक्रम का समापन कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर (05 नवम्बर 2025) संस्था द्वारा आयोजित आध्यात्मिकता और राष्ट्रवाद को समर्पित भव्य देव-दीपावली महोत्सव में भगीरथ शौर्य सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। साथ ही शहीद परिवारजनों को सहायतार्थ राशि भी निधि परिवार की ओेर से दिया जाएगा। कार्यक्रम का प्रारम्भ गणपति वंदना व देष भक्ति गीत से हुआ। गंगा सेवा निधि के संस्थापक स्मृतिषेश पं0 सत्येन्द्र मिश्र को श्रद्धा सुमन अर्पित कर के किया गया। इस अवसर पर गंगा सेवा निधि के सुशांत मिश्र, अध्यक्ष

सुरजीत सिंह, सचिव आषीश तिवारी, कोशाध्यक्ष एवं पं. इन्दूशेखर शर्मा, सदस्य ने अमर वीरों को नमन करे हुए एवं अतिथि वृंद का स्वागत किया। संस्था द्वारा आज देष के अमरवीर योद्धाओं की स्मृति में 186 BN CRPF शहीद सुनिल कुमार पाण्डेय (CT/GD) तिनसुकिया, आसाम में मादक पदार्थ तस्करों द्वारा इनकी बटालियन पर अचानक हमला किया गया, उक्त हमले में तस्करों का सामना करते हुये वीरगति को प्राप्त हुये, 187 BN CRPF शहीद अरविन्द कुमार यादव (CT/GD) उधमपुर मे तैनात एवं डियूटि पर जाते समय वाहन गहरे खाई में गिर जाने के कारण शहीद हुये, 11 बटालियन, NDRF से शहीद रीतेश कुमार सिंह (CT/GD) 11 बटालियन, एन.डी.आर.एफ. व शहीद इन्द्रभुशण सिंह (CT/ARMR) ड्युटी के दौरान शहीद हुये। रेलवे सुरक्षा बल से षहीद राम बहादुर सिंह रेसुब पोस्ट सीवन की ड्यूटी के दौरान उक्त बल सदस्य द्वारा देखा गया कि सुल्तान अहमद वाणिज्य अधिक्षक सिवान से रेलवे कैस को छीन कर कछ अपराधिक लोग भाग रहे थे उसी दरमयान धर पकड में अपराधिक तत्वो द्वारा गोली चलाई गयी जिससे के दहिने तरफ गर्दन में गोली लगी, जिसके बाद प्रथम उपचार हेतु सदर अस्पताल सिवान ले जाया गया जहा से उन्हे तुरन्त गोरखपुर रेफर किया गया जहा उपचार के दौरान ही मृत्यु हो गई। इस वर्ष जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निर्दोश भारतवासियों की निर्मम हत्या कर दी गयी थी आज गंगा सेवा निधि द्वारा सभी आंतकी हिंसा में मारे गये देशवासियों के लिये भी एक माह तक आकाश-दीप प्रज्वलित की जायेगी। साथ ही अहमदाबाद विमान हादसे मे मारे गये नागरिकों के लिये भी आकाश दीप प्रज्वलित की जायेगी व संस्था के संस्थापक स्मृतिषेश पं. सत्येन्द्र मिश्र जी के लिए भी आकाशदीप प्रज्ज्वलित किये गये। आकाशदीप में हम इस वर्ष घटित वर्षा एवं प्राकृतिक आपदा में मृत लोगों के लिए आकाश दीप प्रज्वलित किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य रूप सें उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में दयाशंकर मिश्र ‘‘दयालु’’ राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधी प्रशासन मंत्रालय उत्तर प्रदेश सरकार, लखनऊ।, कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में महंत शंकर पुरी, अन्नपूर्णा मठ मंदिर, वाराणसी। अति विशिष्ट अतिथि मे अशोक तिवारी, महापौर, वाराणसी नगर निगम, वाराणसी, सौरभ श्रीवास्तव, माननीय विधायक (कैण्ट), वाराणसी। विशिष्ट अतिथि में 95 बटालियन, सी.आर.पी.एफ., वाराणसी से कमाण्डेन्ट राजेश्वर बालापुरकर, 4 वायु सेना प्रवरण बोर्ड, वाराणसी से ग्रुप कैप्टन सचिन सूद, 39 जी.टी.सी., वाराणसी से मेजर आशीष अतिथि के रूप में होटल ताज से प्रवीण नेगी, उदयराज सिंह मैनेजिंग डायरेक्टर, उदय ऑटो सेल्स, वाराणसी एवं LIC से राजेश कुमार चौधरी का स्वागत सस्था के संरक्षक पं. इन्दूशेखर शर्मा व आशीष तिवारी, ट्रस्टी एवं कोष ने किया।

सांसकृतिक कार्यक्रम में प्रो0 रेवती साकलकर एवं तबला संगति प्रीतम मिश्र, हारमोनियम संगति पंकज मिश्र ने प्रस्तुति देकर शहीदों को नमन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से हनुमान यादव, सुरजीत, आषीश तिवारी, पंकज अग्रवाल, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, पं. इन्दूशेखर षर्मा और अरूण अग्रवाल, उपस्थित रहे। धन्यवाद प्रकाश संस्था के सचिव सुरजीत कुमार सिंह ने दिया।

Translate »