पूरे आयोजन स्थल को रंगोली और पुष्पों से सजाया गया था,
जिससे पूरा वातावरण उत्सव के रंगों में रंग गया।
रिपोर्टर पुरूषोतम चर्तुवेदी
वाराणसी। चौकाघाट स्थित हेरीटेज पैलेस में मंगलवार को खत्री मित्र मंडल की ओर से करवा चौथ पर्व का आयोजन किया गया इसमें समाज की महिलाओं ने पारंपरिक परिधान पहनकर माहौल को रंगारंग बना दिया

आज के इस कार्यक्रम का नाम रखा गया “सुहागना दा मेला”। जिसमे विभिन्न प्रकार के सामाजिक नृत्य एवम् मिलन कैटरर्स द्वारा प्रस्तुत किए गए विभिन्न प्रकार के
सुस्वादिष्ट व्यंजनों के साथ इस मस्ती भरी शाम का आनंद उठाया। महिला अध्यक्ष नेहा अरोड़ा महिला सचिव आरती अरोड़ा , ममता कथूरिया रोली खन्ना, रिद्धि मेहरा , रुचिरा पसरीचा , हिना मेहरोत्रा , रूपाली कपूर , वर्तिका कपूर ,निशा चोपड़ा भावना कालरा एवं समाज की बहुत सारी महिलाएँ उपस्थित थीं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal