महर्षि वाल्मीकि जयंती धूमधाम से मनाई गई

ओमप्रकाश रावत

विंढमगंज (सोनभद्र)। विंढमगंज थाना क्षेत्र के आदर्श नगर में मंगलवार को महर्षि वाल्मीकि जयंती बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम महर्षि वाल्मीकि जी एवं भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी को पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। सीएससी बाल विद्यालय के प्रांगण में

आयोजित इस समारोह में बड़ी संख्या में बच्चे मौजूद रहे। छात्रों ने गीत, नृत्य और नाटक प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वक्ताओं ने महर्षि वाल्मीकि के व्यक्तित्व, उनकी शिक्षाओं और रामायण की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। इस मौके पर मो. शकरा अहमद ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने समाज को

मर्यादा, सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी है। वहीं पूर्व प्रधान मुन्ना लाल गौतम ने बताया कि रामायण आज भी मानवता के लिए मार्गदर्शक है। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय गुप्ता, सुरेंद्र गौतम, सुनील भारती, शिक्षक पवन कुमार, सुरेंद्र रावत, ओम रावत, राजेश रावत, त्रिभुवन भारती, गोपाल राम, निरंजन रावत सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Translate »