भारी बारिश में भी हर्षोल्लास के साथ मां नवदुर्गा प्रतिमा का हुआ विसर्जन

विदाई कैसे करि दिल में बाडू मां”

शक्तिस्वरूपा जगत जननी मां नवदुर्गा प्रतिमा का हुआ विसर्जन


शांतिपूर्ण माहौल में हर्षोल्लास के साथ गाजे-बाजे में झूमते नाचते-गाते, अबीर-गुलाल उड़ाते, भक्ति में मगन रहे श्रद्धालु भक्त

शाहगंज-सोनभद्र। बाजार मे स्थापित मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा का विसर्जन हजारों भक्तों की उपस्थिति में शांति पूर्ण माहौल में काफी हर्षोल्लास के साथ गाजे-बाजे के साथ झूमते नाचते गाते, अबीर-गुलाल उड़ाते, भक्ति में मगन ढूटेर जलाशय में किया गया। नौ दिनों तक चले दुर्गा पूजा महोत्सव में डांडिया नृत्य, कन्या पूजा, कन्या

भोज तथा भंडारे, देवी जागरण का भव्य का आयोजन सभी दुर्गा पंडालों में किया गया। सभी समितियों ने सुबह से ही हों रही भारी बारिश के बीच माता को विदाई देने के लिए शाम को विशाल शोभायात्रा निकाली। विसर्जन

शोभा यात्रा शाम में राजपुर रोड पर स्थित प्राचीन हनुमान जी से शुरू हुई और संकटमोचन हनुमान मंदिर तिराहे पर एकत्रित हुई और देर रात्रि विसर्जन चलता रहा। इस दौरान मां की भव्य प्रतिमा को सजे-धजे वाहनों पर विराजमान किया गया आगे मां की प्रतिमा और पिछे एक बड़ी गाड़ी पर कलाकारों ने झांकी भी निकाली जो आकर्षण का केंद्र रही। भारी बारिश के बीच भी मां के

विसर्जन में बैंड-बाजे, डीजे पर हजारों युवा, महिला, पुरुष, बच्चे सभी थिरकते भक्ति में मंत्र मुग्ध हुए चल रहे थे। शोभायात्रा के दौरान सड़क के दोनों किनारों पर भक्तों की भारी भीड़ जमा रही। खासकर महिलाओं और बच्चों ने मां की अंतिम झलक पाने के लिए पुष्प वर्षा भी की। पूरा क्षेत्र “जय माता दी” “या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता” के मंत्रोच्चारण व जयकारों साथ ही “विदाई कैसे करें दिल में बाड़ू मां” के गीतों से गूंज उठा। समिति के सदस्यों समेत पुलिस प्रशासन ने भी ने पूरी यात्रा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाई जिससे मूर्ति विसर्जन का हुजूम बिना किसी बाधा के आगे बढ़ता रहा। पुलिस प्रशासन और समितियों के पदाधिकारियों का भी इस कार्यक्रम में भरपूर सहयोग रहा। यात्रा निर्धारित विसर्जन स्थलों पर पहुंचा। जहां समिति के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने विधि-विधान से मां की अंतिम आरती की। मंत्रोच्चार के बीच प्रतिमा को जल में विसर्जित किया गया. जिसके साथ सभी ने सुख-समद्धि की कामना की। समस्त समितियों के पदाधिकारी सहित सम्मानित नागरिक, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि तथा प्रबुद्ध नागरिक शामिल हुए। समिति ने सभी स्थानीय व क्षेत्रीय निवासियों, पुलिस प्रशासन को सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया तथा समिति ने अगले वर्ष भी मां दुर्गा का और भी भव्य तरीके से स्वागत करने का संकल्प लिया। सुरक्षा व्यवस्था को मध्य नजर रखते हुए थानाध्यक्ष राजेश सरोज, चौकी प्रभारी अजय श्रीवास्तव सहित पुलिस बल तथा पीआरबी 112 के जवान मौके पर मौजूद रहे।

Translate »