शाहगंज-सोनभद्र। विगत वर्षों की भांति गत वर्ष भी परंपरागत तरी़े से रावण के पुतले का दहन हर्षोल्लास के साथ किया गया। राजपुर रोड पर स्थित प्राचीन हनुमान

मंदिर से रथ पर सवार होकर निकले झांकी स्वरूप भगवान श्री रामजी साथ में लक्ष्मण व हनुमान जी की सेना व रावण की सेना के साथ पूरे बाजार का भ्रमण के उपरांत बाजार में स्थित जिला सहकारी गोदाम के पहुंचे जहां पहले से प्रतिकात्मक रावण व राम युद्ध सजे कलाकारों के द्वारा दिखाया गया। इस दौरान जय श्री राम के जयकारों से पूरा बाजार गुंजायमान हो उठा। और

देर शाम होते ही रावण के पुतले का दहन किया गया। शाम होते ही ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों की संख्या में महिला, पुरुष व बच्चे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने लगे और पूजा पंडालों में भी दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ा।

मेले में हजारों की संख्या में जगह-जगह खेल खिलौने, मिठाईयां भी खरिदारी करते हुए लोग नजर आए। मेले के दौरान स्थानीय बाजार के समस्त कमेटी के पदाधिकारी व थानाध्यक्ष राजेश सरोज व चौकी प्रभारी अजय श्रीवास्तव अपने दल बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal