बलात्कार के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शाहगंज-सोनभद्र। थाना क्षेत्र शाहगंज अंतर्गत गांव बड़ागांव में नाबालिग लड़की के साथ घर में घुसकर नाबालिग युवक द्वारा बलात्कार करने का मामला प्रकाश में आते ही पुलिस सक्रिय हो गई। चौकी प्रभारी अजय श्रीवास्तव ने बताया कि उपरोक्त बाल अपचारी के द्वारा दिनांक 13/14-9-2025 की रात में 15 वर्ष की बालिका के साथ घर में घुसकर बलात्कार किया गया था। मुकदमा अपराध संख्या 109 / 25 धारा 64 (1)/333 भारतीय न्याय संहिता एवं 5/6 पास्को एक्ट से संबंधित बाल अपचारी मनोज पुत्र प्रेमनाथ निवासी बड़ागांव थाना शाहगंज गिरफ्तार कर न्यायालय रिमांड पर भेजा दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में राजेश सरोज प्रभारी निरीक्षक शाहगंज एवं अजय श्रीवास्तव प्रभारी चौकी कस्बा शाहगंज मय हमराह शामिल रहे।

Translate »