बॉलीवुड अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी श्री काशी विश्वानाथ मंदिर मे किया दर्शन

बॉलीवुड अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी श्री काशी विश्वानाथ मंदिर मे दर्शन के पश्चात गंगा आरती में शामिल हुए

रिपोर्टर पुरूषोतम चर्तुवेदी

वाराणसी। बॉलीवुड अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी आज वाराणसी पहुंचे और श्री काशी विश्वानाथ मंदिर मे दर्शन के पश्चात गंगा आरती मै शामिल हुए उनके साथ मेयर श्री अशोक तिवारी भी मौजूद थे।

सिद्धांत चतुर्वेदी, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के बलिया में हुआ, आज बॉलीवुड के सबसे उभरते और सेल्फ-मेड अभिनेताओं में से एक हैं। बलिया से बॉलीवुड तक, उनकी यात्रा सबके लिए प्रेरणा है। उन्होंने पहली बार अमेज़न प्राइम की Inside Edge से पहचान बनाई, लेकिन 2019 की फिल्म गली बॉय में एमसी शेर की भूमिका ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया। अपनी नैचुरल स्क्रीन प्रेज़ेंस और रिलेटेबिलिटी के लिए पहचाने जाने वाले सिद्धांत ने 2022 में दीपिका पादुकोण और अनन्या पांडे के साथ गहराइयाँ में काम किया, जिसमें उनकी versatility सामने आई। इसके बाद उन्होंने फोन भूत (2022) में भी काम किया और हाल ही में धड़क 2 (2025) में दमदार अभिनय दिया। यह फिल्म थिएटर में रिलीज़ होने पर दर्शकों और समीक्षकों से खूब सराही गई। हाल ही में इसके नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने के बाद इंटरनेट पर भी सिद्धांत की तारीफों की बौछार हो रही है।

Translate »