नवरात्रि पर उमड़ा श्रद्धालुओं का भारी भीड़

ओमप्रकाश रावत

विंढमगंज-सोनभद्र। नवरात्रि के पावन पर्व पर क्षेत्र में भक्ति और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। सोमवार की रात राम जानकी मंदिर और काली मंदिर परिसर में मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की आराधना पूरे विधि-विधान के साथ संपन्न हुई। राम जानकी मंदिर

में वेद मोहनदास ब्रह्मचारी के नेतृत्व में आयोजित भजन-कीर्तन और दिव्य आरती के दौरान श्रद्धालुओं ने मां की स्तुति कर पुण्य अर्जित किया। इस अवसर पर पुजारी हृदयानंद दुबे और नंदलाल तिवारी ने भी पूजन कराया।

वहीं काली मंदिर परिसर में पुजारी मनोज तिवारी के मार्गदर्शन में श्रद्धालुओं ने मां शैलपुत्री की विधिवत आराधना की। भक्ति से सराबोर माहौल में सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए और पूजन-अर्चन के

उपरांत महाप्रसाद ग्रहण किया। इसी क्रम में रामलीला फड़ में बिहार से आए कलाकारों ने भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव का मनोहारी मंचन प्रस्तुत किया। भगवान श्रीराम के जन्म का दृश्य देखते ही पूरा पंडाल “जय श्रीराम” के उद्घोष से गूंज उठा। पूरे आयोजन को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा।

Translate »