रमेश कुशवाहा
घोरावल-सोनभद्र। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के मुक्खा फाल में 5 युवक पानी की तेज धारा में बह गए। दो युवक किसी तरह तैर कर बाहर निकल आए लेकिन 3 युवक पानी की तेज धार में बह गए। पहली घटना में रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बिरधी गांव निवासी राहुल पटेल (22) पुत्र परमेश्वर पटेल और इन्द्रजीत पटेल उर्फ रोहित (23) पुत्र स्व राम अचल पटेल और बढ़ौली गांव निवासी शिवम और विशाल रविवार को पिकनिक मनाने के लिए मुक्खा फाल पर गए थे। देर रात तक सभी लोग वहां पानी से घिरे टीले पर पिकनिक मनाते रहे। उधर जलप्रपात से जुड़े बेलन नदी में जल स्तर बढ़ने लगा तो पास के बेलन बीयर बांध के फाटक खोल दिए गए। अचानक आई पानी की तेज धारा की चपेट में आकर चारो पानी में बहने लगे। शिवम और विशाल किसी तरह तैरकर बाहर निकल गए, लेकिन राहुल और इंद्रजीत तेज धारा में बह गए। ग्राम मधका के ग्राम प्रधान गोविंद सिंह को घटना का पता चला तो उन्होंने संबंधित लोगों को सूचना देकर बेलन बीयर बांध के फाटक को बंद करवाया। घटना की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक शिवप्रताप वर्मा पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पानी में बहे दोनों युवकों की तलाश ग्रामीणों के सहयोग से शुरू किया। खबर लिखे जाने तक दोनों का कोई पता नहीं चल पाया है। इंद्रजीत अपने माता का इकलौता बेटा है, उसके पिता की पूर्व में मौत हो चुकी है। राहुल दो भाइयों में बड़ा है। वहीं दूसरी घटना में शनिवार को मरुवट(शिवद्वार) निवासी श्रीराम पुत्र गोटई (45) जो गांव के कुछ लोगों के साथ कुछ काम से शनिवार को ग्राम परसिया गये थे, वापस आते समय मुक्खा फॉल में पानी का बहाव तेज होने के कारण बहकर लापता हो गये। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवप्रताप वर्मा ने बताया कि गोताखोरों की मदद से तीनों युवकों की तलाश की जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal