मोहन गुप्ता
गुरमा-सोनभद्र। सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अंतगर्त मरकुण्डी मुख्य राज मार्ग स्थित डीo एसo पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी के माध्यम से बच्चों ने यह बताने का प्रयास किया कि विज्ञान में संभावनाओं की कोई अंतिम सीमा नहीं होती है. जहां अंत होता है, वहां से फिर नई शुरुआत हो जाती है। विज्ञान के प्रयोग से समाज और देश को विकास के पथ पर लाया जा सकता है विद्यालय के बच्चों ने अलग-अलग तरह की परियोजना का प्रदर्शन किया। जिसमें पवन चक्की से बिजली उत्पादन, सक्रिय

ज्वालामुखी, वायु दबाव, सौर ऊर्जा जल चक्र, जल शुद्धि संयंत्र, रोबोट एवं अन्य कई तरह के मॉडलों को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए संस्था के प्रबंधक कैलाश नाथ प्रजापति, निदेशक सूरज कुमार प्रजापति एवं प्रधानाचार्य शशिकांत विश्वकर्मा ने कहा कि विज्ञान ही विकास की सीढ़ी है और नित नये प्रयोग से संभावनाओं के नये द्वार खुलते हैं ऐसा तब होता है, जब आप की रूचि विज्ञान में हो। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक शिवांशु, नितेश सोनी, संतोष पाण्डेय, प्रशांत पाण्डेय, रोहित प्रजापति, संजना, प्रिया, प्रियंका, रिम्पी, अंशी, श्रुति, ऋतू, प्रीति, शांति व विद्यालय की उप प्रधानाचार्य ममता शामिल रही।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal