आगामी त्यौहार में डीजे बजाने को लेकर बताया गाइडलाइन
दुद्धी-सोनभद्र। पुरानी कोतवाली परिसर में सीओ राजेश कुमार राय के नेतृत्व में शाम दुद्धी तहसील क्षेत्र के डीजे संचालकों के साथ एक बैठक आहूत की गई। और बैठक के दौरान सभी डीजे संचालकों को सरकार के द्वारा दिशा निर्देश के अनुरूप आगामी त्योहारों में डीजे बजाने के

नियम को विस्तार से बताया गया साथ ही डीजे की ध्वनि कितना रहना चाहिए इसके बारे में भी बताया गया। वही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया गया कि डीजे पर किसी भी तरह के भड़काऊ भाषण अश्लील गीत सहित किसी भी समुदाय की जन भावना को ठेस न पहुंचने वाले शब्दों का डीजे से प्रयोग न किया जाए साथ ही साथ अन्य दिशा निर्देश भी दिए। इस मौके पर विकास मद्धेशिया, पंकज अग्रहरि, धनंजय जायसवाल सहित अन्य डीजे के संचालक मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal