महिला-केंद्रित निवारक, प्रोत्साहनकारी और उपचारात्मक स्वास्थ्य सेवाएँ की जाएगी प्रदान -डा. सतीश कुमार सिंह
मोहन गुप्ता
गुरमा-सोनभद्र। स्वास्थ्य परिवार अभियान या “स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार” अभियान के तहत रावर्ट्सगंज विकासखंड के सलखन ग्राम पंचायत स्थित नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 17 सितंबर बुधवार को राष्ट्रव्यापी स्वास्थ्य अभियान का शुभारंभ मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सलखन द्वारा फीता काटकर प्रारंभ किया गया। इस मौके पर प्रभारी चिकित्साधिकारी सलखन डा. सतीश कुमार सिंह ने कहा कि आयोजित कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य महिलाओं और बच्चों के लिए बेहतर स्वास्थ्य, पोषण और जीवनशैली को बढ़ावा देना है। इस अभियान के तहत, अधिक स्वास्थ्य शिविर

आयोजित किए जाएंगे, जहाँ महिला-केंद्रित निवारक, प्रोत्साहनकारी और उपचारात्मक स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त, यह अभियान स्वैच्छिक रक्तदान को भी बढ़ावा देगा और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत लाभार्थियों को सीधे वित्तीय सहायता प्रदान करेगा। इस कार्यक्रम के तहत रक्तचाप, मधुमेह, दांत जांच, कैंसर जांच (मुख/स्तन/ग्रीटा), प्रसव जांच, टीकाकरण सेवाएं, टी.वी.जांच, सिकल सेल जांच की सुविधा उपलब्ध रहीं।
अभियान के मुख्य उद्देश्यः

स्वास्थ्य और पोषण को बढ़ावा देना तथा महिलाओं और बच्चों के लिए समुचित स्वास्थ्य देखभाल और पोषण सुनिश्चित करना। स्वास्थ्य और पोषण संबंधी विषयों पर सामुदायिक स्तर पर जागरूकता पैदा करना। स्वस्थ्य जीवनशैली को प्रेरित करना, समुदायों को मोटापे की रोकथाम और स्वैच्छिक रक्तदान जैसी स्वस्थ प्रथाओं के प्रति प्रेरित करना। अभियान की प्रमुख गतिविधियाँ व
स्वास्थ्य शिविर देश के सभी सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं पर महिला-केंद्रित स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
अभियान के लाभार्थी और भागीदारः
मुख्य रूप से महिलाएँ और बच्चे इस अभियान के प्राथमिक लाभार्थी होंगे भागीदारः
आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वयं सहायता समूह, पंचायती राज संस्थाएँ और स्वयंसेवक जमीनी स्तर पर इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
इस मौके पर प्रभारी चिकित्साधिकारी सलखन डॉक्टर सतीश कुमार पटेल, फार्मासिस्ट शैलेश प्रजापति,स्टाफ नर्स सरोज जायसवाल, लैब टेक्नीशियन मनीष राय, एएनएम सितारा देवी व सुनीता विश्वकर्मा, फार्मेसी ट्रेनी खुर्शीद अहमद,विकास मौर्य व प्रियांशी, सफाई कर्मी राजेश कुमार तथा दाई सोमारी देवी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal