भक्तों ने राम दरबार सहित हनुमान जी का किया दर्शन वितरित हुआ प्रसाद!
रिपोर्टर पुरूषोतम चर्तुवेदी
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र के जन्म दिवस की पूर्व संध्या और सन 2019 और 24 में उनके पुन: प्रधानमंत्री बनने पर संकट मोचन मंदिर में स्वर्ण मुकुट अर्पण समारोह के सात वर्ष के पूर्ण होने पर संकट मोचन मंदिर में भव्य आकर्षक फूलों की साज सज्जा के बीच भक्तों ने बजरंग बली और राम दरबार का दर्शन किया। इस मौके पर ग्यारह वैदिक ब्राह्मणों द्वारा 1008 बार हनुमान चालीसा

का पाठ किया गया। तत्पश्चात संकल्प सिद्धि हनुमान मंदिर में भी सुंदरकांड पाठ का आयोजन कर प्रधानमंत्री के 75वें में जन्म दिवस के अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने 75 किलो का केक रूपी लड्डू काटकर अपनी खुशी का इजहार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी। इन दोनों कार्यक्रम के आयोजक डॉक्टर अरविंद सिंह ने ऐसे कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से काशी के सांसद हुए हैं तब से काशी विश्व पटल पर विकास के नए नए कीर्तिमान गढ़ रही है।जिससे काशी वासियों का गौरव बढ़ा है। संकट मोचन मंदिर में बजरंगबली को स्वर्ण मुकुट अर्पित किया गया था और 2024 में तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर संकट मोचन मंदिर में राम दरबार में भगवान राम माता जानकी और लक्ष्मण को स्वर्ण मुकुट अर्पण किया गया था।इसलिए स्वर्ण मुकुट अर्पण के 7 वर्ष पूर्ण होने पर संकट मोचन मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है कि बजरंगबली हमारे प्रधानमंत्री को इतनी शक्ति प्रदान करें कि उनके रास्ते में आने वाली बाधा को वह दूर कर सकें। कार्यक्रम में काफी संख्या में स्थानीय नागरिकों के अलावा समाज के प्रबुद्ध जनों ने भाग लिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal