मोहन गुप्ता
गुरमा-सोनभद्र। मारकुंडी घाटी में दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है, एक के बाद एक सड़क दुर्घटनाएं होना आम बात सी हो गई है। आये दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। इसी क्रम में चोपन थाना क्षेत्र के गुरमा चौकी अंतर्गत सोमवार की रात्रि मशीन लाकर हरिद्वार से अंबिकापुर जा रही एक डीसीएम मारकुंडी घाटी में अकस्मात ब्रेक फेल हो जाने के कारण अनियंत्रित होकर

तकरीबन 30 फीट गहरी खाई में कूद गई। संयोग अच्छा था कि ट्रक चालक डीसीएम से कूद कर अपनी जान बचाया । सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस घायल चालक को तत्काल इलाज हेतु जिला अस्पताल भेज यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से दुरुस्त कराया। दुर्घटना के संबंध में बताते हैं कि डीसीएम मालिक विजय पाल पुत्र नोनी राम निवासी उत्तराखंड स्वयं अकेले बिना खलासी के वाहन को चलाकर हरिद्वार से अंबिकापुर ओल्ड मशीन लाद कर ले जा रहा था कि बीच रास्ते में मारकुंडी पहाड़ी उतरते समय वाहन का अकस्मात ब्रेक फेल हो जाने से वह अनियंत्रित होकर 30 फीट खाई में कूद गई । सूचना पर पहुंचे नवागत गुरमा चौकी प्रभारी योगेंद्र पांडेय अपने हमराह सिपाहियो गुलशन कुमार सरोज,सत्येंद्र यादव, अनिल कुमार,श्रीकांत, बृजेश यादव तथा आसपास के लोगों के सहयोग से डीसीएम चालक को सुरक्षित निकलवा कर इलाज हेतु जिला अस्पताल लोढ़ी भेजवाते हुए परिजनों को सूचना दे दिया है ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal