सोनभद्र। थाना क्षेत्र शाहगंज के बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्रों में व विंढमगंज क्षेत्र में जीवित्पुत्रिका व्रत (जितिया) बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। संतान की लंबी उम्र, सुख और समृद्धि की कामना के लिए माताओं ने निर्जला उपवास रखते हुए भगवान जिमूतवाहन की पूजा-अर्चना की और कथा सुनी। राजपुर रोड पर व बेलाटाड, खजुरी, ओडहथा, डोहरी, उसरी खुर्द सहित अन्य गांवों में जगह-जगह शाम ढलते ही व्रती महिलाएं एक जगह एकत्रित होकर पूजा किया।

विंढमगंज क्षेत्र में शितला मंदिर हनुमान मंदिर, रामलीला फड़, शिव मंदिर आदर्श नगर सहित अन्य स्थानों पर महिलाओं ने विधि-विधान से व्रत किया और अगले दिन पारण किया। विंढमगंज काली मंदिर परिसर में मेले जैसा माहौल रहा। इस अवसर पर पुजारी राजीव रंजन तिवारी उर्फ बब्लू, नंदलाल तिवारी तथा हनुमान मंदिर के पुजारी आनंद द्विवेदी ने कथा व पूजा-अर्चना कराई और जितिया व्रत की महिमा पर प्रकाश डाला।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal