संजय द्विवेदी
मुंबई (अनिल बेदाग): अपनी दमदार और हटके कहानियों के लिए पहचाने जाने वाले फिल्ममेकर अनुराग कश्यप इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म “निशानची” के प्रमोशन में व्यस्त हैं। चेन्नई के बाद अब अनुराग, लीड स्टार्स ऐश्वर्य ठाकरे और वेदिका पिंटो के साथ नवाबों के शहर लखनऊ पहुँचे। यहां उन्होंने शहर के मशहूर प्रतिभा थिएटर में फिल्म का पोस्टर लॉन्च कर प्रमोशनल इवेंट किया, जिसने दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्साह और भी बढ़ा दिया।

फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होते ही चर्चा का केंद्र बन चुका है। लखनऊ प्रमोशन में अनुराग और दोनों कलाकारों की मौजूदगी ने थिएटर का माहौल बेहद जोशीला बना दिया। यह टूर साफ दिखाता है कि रिलीज़ से पहले ही “निशानची” दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतर रही है।
अमेज़न एमजीएम स्टूडियो द्वारा रिलीज की जा रही इस फिल्म से ऐश्वर्य ठाकरे और वेदिका पिंटो बतौर लीड अपने करियर की शुरुआत कर रहे हैं। हाल ही में जारी ट्रेलर में दोनों की केमिस्ट्री और परफॉर्मेंस ने सबको हैरान किया है। खास बात यह है कि ऐश्वर्य सिर्फ एक्टर ही नहीं बल्कि सॉन्ग राइटर और कंपोज़र के रूप में भी डेब्यू कर रहे हैं। उनका गाना “पिजन कबूतर भइया, उड़न फ्लाई, लुक देखो आसमान इस्काई” पहले से ही दर्शकों की जुबान पर चढ़ गया है और एक ईयरवर्म बनता जा रहा है।
फिल्म 19 सितंबर 2025 को रिलीज़ होने वाली है और इंडस्ट्री में इसे लेकर जबरदस्त चर्चा है। ट्रेलर की तारीफ अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना जैसे सितारों ने भी की है।
“निशानची” में देसी मसाला, जोशीला म्यूज़िक और मनोरंजक कहानी दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार है। ऐश्वर्य का डबल रोल डेब्यू इसे और खास बना रहा है। साथ ही, फिल्म की मजबूत एंसेंबल कास्ट वेदिका पिंटो, मोनिका पनवार, मोहम्मद जीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा कहानी को और भी दमदार बनाती है।
जार पिक्चर्स और फ्लिप फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को अजय राय और रंजन सिंह ने प्रोड्यूस किया है। वहीं, कहानी लिखने में प्रसून मिश्रा, रंजन चंदेल और अनुराग कश्यप का योगदान रहा है। एक्शन, ह्यूमर और ड्रामा से भरपूर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal