सहकारी सदस्यता अभियान के शुभारंभ पर छाया रहा राकेश श्रीवास्तव का जादू

लखनऊ 12 सितम्बर। सहकारिता विभाग उ प्र की ओर से सहकारी सदस्यता अभियान के शुभारंभ पर आज इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जुपिटर हाल में जादूगर राकेश श्रीवास्तव का जादू खूब चला। कार्यक्रम में प्रदेश भर से आए सहकारी बैंक अध्यक्षों और संयोजकों ने जादूगर राकेश के अचंभित करने वाले जादू कला की भरपूर सराहना की , जब जादूगर राकेश ने ढाई फिट लंबी तलवार मुँह में चबा ली तो सभी दर्शकों ने दाँतों तले ऊंगली दबा ली। जादूगर राकेश श्रीवास्तव ने सहकारी सदस्यता अभियान का जागरूकता पूर्ण जादू दिखा कर हाल में उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया , अंत में जादूगर राकेश ने अपना लोकप्रिय कार्यक्रम हम सब एक

हैं प्रस्तुत कर भरपूर तालियां बटोरीं। उक्त आयोजन में मुख्य अतिथि केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल के अतिरिक्त कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद , धर्मपाल सिंह के साथ ही आज के सहकारी सदस्यता अभियान शुभारम्भ के मुख्य कर्ताधर्ता सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जे पी एस राठौर उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन दूरदर्शन के आत्म प्रकाश मिश्रा ने की ।

Translate »