चन्द्रकांत मिश्रा
सोनभद्र। सोमवार को राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र चूर्क में ग्यारह दिवसीय प्रशिक्षण योग शिविर चल रहा था जिसका आज समापन हुआ। इस दौरान पतंजलि योगपीठ सोनभद्र युवा भारत जिला महामंत्री एवम् सोशल मीडिया प्रभारी योगी संकटमोचन द्वारा इस शिविर को आयोजित किया गया था। इस शिविर में लगभग 300 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। योगी संकट

मोचन द्वारा एक एक दिन बच्चों को नया नया योगासन और प्राणायाम करा कर उन्हें सिखाया और खासी, जुकाम, सर्दी, बुखार, ये रोजमर्रा की बीमारियां हैं जिसे अपने आप हर व्यक्ति ठीक कर सकता है,इसके लिए योग गुरु ने बताया कि प्रतिदिन नियम से प्राणायाम करें जिससे कफ, पित्त, वात संतुलित बना रहे और यदि ये तीनों संतुलित रहेगा तो आपको इससे संबंधित कोई रोग

नहीं होगा। और योगी ने ताड़ आसन, त्रिकोण ताड़ आसन, मयूर आसन, चक्रासन, शीर्ष आसन, और दंड बैठक का अभ्यास कराया और इस दौरान राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र के विकाश पांडेय, भीम सिंह, रूपेश सिंह, विजय कुमार शिविर में उपस्थित हुए और जो बच्चे कठिन आसन करके दिखाए जैसे मयूर आसन, चक्रासन, शीर्षासन उन्हें योग संदेश पुस्तिका देकर सम्मानित कराया गया और आगे भी योग करने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा गया। अंत में हास्य आसन, सिंह आसन और भारत माता की जय, करें योग रहें निरोग के नारे के साथ शांति पाठ कर विराम दिया गया। और संकल्प दिलाया गया कि आप लोग भी प्रतिदिन योग प्राणायाम करेंगे चाहे जितना बीजी हों।स्वास्थ्य से बड़ा कोई धन नहीं है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal