रवि कुमार सिंह
दुद्धी-सोनभद्र। विद्युत विभाग की लापरवाही एक मासूम की जान पर भारी पड़ गई। सोमवार को मल्देवा गांव में खेलते समय करंट की चपेट में आकर सात वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में मातम पसर हुआ है। घटना के बाद परिजनों ने विद्युत विभाग पर गंभीर आरोप लगाया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार, मलदेवा निवासी श्याम बिहारी का 7 वर्षीय पुत्र अमन कुमार सोमवार को अपने घर से कुछ दूरी पर खेल रहा था। इसी दौरान वह वहां पहले से नीचे गिरा पड़ा एक विद्युत सपोर्टिंग वायर के संपर्क में आ गया। इस वायर में करंट प्रवाहित हो रहा था, जिससे उसे तेज झटका लगा और वह तुरंत जमीन पर गिर पड़ा।अमन की चीख सुनकर आसपास के लोग और परिजन दौड़े आए। आनन-फानन में उसे उठाकर निजी

वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मां-बाप समेत परिजन दहाड़ें मार-मारकर रोने लगे। ग्राम प्रधान निरंजन जयसवाल और ग्रामीणों ने बताया कि यह सपोर्टिंग वायर काफी समय से जमीन पर गिरा हुआ था। कई बार विद्युत विभाग को इसकी जानकारी दी गई, लेकिन अधिकारियों और कर्मचारियों ने इसे नज़रअंदाज़ किया। नतीजा ये हुआ कि एक मासूम की जान चली गई।परिजनों ने प्रशासन से मृतक के परिवार को उचित आर्थिक मुआवजा देने की मांग की है। उनका कहना है कि अमन निजी विद्यालय में शिशु वर्ग का छात्र था और उसके दो भाई एवं एक बहन है। अब परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है,घटना की सूचना पाकर उप निरीक्षक श्याम जी यादव घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भजवा दिया है। एवं अग्रिम कार्यवाही में जुट गए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal