राज्य मंत्री ने ग्रामीणों संग बैठकर सुनी प्रधानमंत्री मन की बात

आपरेशन सिंदूर से हर हिन्दुस्तानी का हुआ सिर ऊंचा- संजीव सिंह गोंड़

जगदीश/गिरीश तिवारी।

डाला (सोनभद्र) सूबे के समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड़ ने ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं संग बैठकर प्रधानमंत्री मन की बात सुनी। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा किए गए फैसलों की सराहना करते हुए कहा कि सेना के पराक्रम से आपरेशन सिंदूर से हर हिन्दुस्तानी का सिर ऊंचा हुआ है। ओबरा विधानसभा क्षेत्र के बाड़ी गांव स्थित डीह बाबा बूथ संख्या 167 पर प्रधानमंत्री मन की बात 122 वें एपिसोड को बड़े ही उत्साह के साथ पीपल वृक्ष के नीचे जनता दरबार लगाकर सैकड़ों ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों के साथ राज्य मंत्री ने सुनकर कहा की इस महीने

के आखिरी मन की बात रेडियो कार्यक्रम में पीएम मोदी ने आपरेशन सिंदूर समेत कई मुद्दों पर बहुत ही प्रेरणात्मक बात की। उन्होंने कहा कि देश के हर नागरिक ने संकल्प लिया है कि आतंकवाद को खत्म करना ही है। उन्होंने यह भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य अभियान नहीं है, यह बदलते भारत की तस्वीर है।’सेनाओं ने जो पराक्रम दिखाया है, उसने हर हिंदुस्तानी का सिर ऊंचा कर दिया प्रधानमंत्री ने कहा मेरे प्यारे देशवासियो आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है। आक्रोश से भरा हुआ है संकल्पबद्ध है हर भारतीय का यही संकल्प है, हमें आतंकवाद को खत्म करना ही है। जिस स्पष्टता के साथ, जिस सटीकता के साथ हमारी सेनाओं ने सीमा पार के आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त किया वह अद्भुत है। आपरेशन सिंदूर’ ने दुनिया भर में आतंक के खिलाफ लड़ाई को नया विश्वास और उत्साह दिया है। इसके अलावा स्वच्छता समेत अन्य विषयों पर भी उन्होंने अपनी बातों से लोगों को जागरूक किया।इस दौरान सेक्टर संयोजक टाटा चौधरी, मनोज त्रिपाठी ,विमल रंजन ,रामबरन, गुड्डू गोंड़, रघुराई गोंड़, रामप्रीत, हरिश्चंद्र ,अभिनव सिंह, गुलाब कोल, अशोक, पंकज कुशवाहा आदि लोग मौजूद रहे।

Translate »