रिटायर्ड टेक्नीशियन के घर से उड़ाए लाखों रुपए के गहने और नकदी

पीछे के रास्ते से घुसे शातिर चोर, मिठाई और पानी की बोतल भी ले गए, गांव में फैली दहशत

रवि कुमार सिंह

दुद्धी-सोंनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के धनौरा गांव में बीती रात एक ऐसी चोरी की घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके में खलबली मचा दी। अनपरा विद्युत विभाग से टेक्नीशियन के पद से सेवानिवृत्त अर्जुन सिंह के घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया। इस वारदात में चोर लाखों रुपये के गहनों और नगदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुरेश चन्द द्विवेदी और कस्बा चौकी प्रभारी सुभाष यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे घटनास्थल की गहन जांच की। चोरी की इस बड़ी वारदात से गांव में भय और चर्चा का माहौल है।

शाम को थे बाहर, सुबह टूटी अलमारी देख उड़ गए होश

पीड़ित अर्जुन सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 7 बजे वह अपने बड़े बेटे और बहू को लेने हाथीनाला गए थे। रात करीब साढ़े आठ बजे सभी घर लौटे और खाना खाकर अपने-अपने कमरों में सो गए। शनिवार सुबह जब अर्जुन सिंह शौच के लिए उठे, तो घर का नजारा देख उनके होश उड़ गए। अलमारी टूटी हुई थी, कपड़े बिखरे थे। जब परिवार ने पूरे घर की तलाशी ली तो पाया कि दोनों कमरों की अलमारियों से सारे कीमती गहने और नकदी गायब हैं।

केवल गहने-नकदी ही नहीं, चोर ले गए मिठाई और पानी भी

सबसे हैरानी की बात यह रही कि चोर न केवल कीमती गहने और नकदी ले गए, बल्कि घर में रखे फ्रिज से मिठाई का डब्बा और पानी की बोतल तक उठा ले गए। चोरी के बाद घर के पीछे की बाउंड्री के पास मिठाई का खाली डब्बा और पानी की बोतल मिली। किचन में गहनों के डब्बे और बैग फेंके हुए थे। यह देख परिवार को संदेह है कि वारदात में किसी जानकार व्यक्ति का हाथ हो सकता है।

अर्जुन सिंह रहते थे अकेले, बेटे बाहर तैनात

अर्जुन सिंह ने बताया कि उनके दो बेटे हैं। बड़े बेटे जितेंद्र सिंह राजस्थान में विद्युत विभाग में जेई के पद पर कार्यरत हैं, जो शुक्रवार रात ही गांव आए थे। छोटे बेटे संदीप सिंह मध्यप्रदेश के निगरी में टेक्नीशियन हैं। दोनों बेटे बाहर रहते हैं और वह अपनी पत्नी के साथ गांव के घर में अकेले रहते थे।

पुलिस सक्रिय, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाई। क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल की अगुवाई में पुलिस टीम ने गांव से लेकर दुद्धी नगर तक के सभी संभावित रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। साथ ही गांव में संदिग्ध गतिविधियों को लेकर भी जांच की जा रही है। स्थानीय स्तर पर भी पुलिस हर एक सुराग को खंगाल रही है।

गांव में दहशत और कई सवाल

इस बड़ी चोरी की घटना ने धनौरा गांव के लोगों को झकझोर कर रख दिया है। ग्रामीणों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं हैं कि चोर इतने आराम से घर में घुसे और लाखों का सामान समेट ले गए, यह कैसे मुमकिन हुआ। गांव के लोगों का मानना है कि वारदात को अंजाम देने वाले चोर काफी शातिर थे और उन्होंने पहले से घर की रेकी कर रखी थी।

पुलिस का दावा – जल्द होगा खुलासा

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि टीम हर एंगल से जांच कर रही है और बहुत जल्द इस बड़ी चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा। गांव में सतर्कता बढ़ा दी गई है और रात में गश्त भी तेज कर दी गई है, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

Translate »