आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बालिका की मौत

जगदीश/ गिरीश तिवारी


डाला( सोनभद्र) हाथीनाला थाना क्षेत्र के कोड़री गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक छः वर्षीय बालिका की मौत हो गई। हाथीनाला पुलिस शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्यवाही में जूट गई। जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर तेज आंधी ने जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया था कि साथ ही बारीस के दौरान आकाशीय विद्युत तड़कने लगी। जिससे हाथीनाला थाना क्षेत्र के बेलहत्थी ग्राम पंचायत की कोड़री टोले की 6 वर्षीय मुनिया पुत्री बृजमोहन खरवार घर से

दो सौ मीटर दूर पर खेल रही थी तभी अचानक तेज गति से आकाशीय विद्युत गिर गई। जबतक घर वालों की सूचना मिली तबतक मुनिया की प्राण पखेऱु हो चुके थे। मुनिया को लेकर उसकी मां विलख विलख कर रोने लगी। घटना की सूचना हाथीनाला पुलिस और क्षेत्रिय लेखपाल को दी गई। हाथीनाला थाना क्षेत्र के हल्का दरोगा विनय सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के दुद्धी अस्पताल भेजकर आवश्यक कार्यवाही की गईं। लेखपाल कुन्दन सिंह आकाशीय विद्युत के चपेट में आने से एक बालिका की मौत की सूचना उच्च अधिकारियों को दी।वही दूसरी तरफ समाचार लिखे जाने तक कोटा लेखपाल कुलदीप पटेल और बिल्ली मारकुंडी के लेखपाल अमित सिंह ने बताया कि तेज आंधी व आकाशीय विद्युत से कोई भी जनहानी और मकान छतिग्रस्त होने की सूचना नही है।

Translate »