संजय सिंह
चुर्क-सोनभद्र। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज चुर्क सोनभद्र में “आइडियाथॉन 2025” का आयोजन सफलता पूर्वक किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कृषि, महिला सुरक्षा, पर्यावरण तथा अन्य क्षेत्रों में नये छात्रों के लिए उत्साहवर्धन था। वर्तमान समय में प्रौद्योगिकी की बढ़ती हुई दुनिया में नवीन नवाचारों के माध्यम से रोजगार सृजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में युवाओं

द्वारा उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया गया तथा कुल 30 प्रस्तुतीकरण किए गए। इस कार्यक्रम के आयोजन में आई ट्रिपल ए स्टूडेंट ब्रांच तथा गूगल डेवलपर समूह ने विशेष योगदान दिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर संस्थान के निदेशक प्रोफेसर जी.एस. तोमर ने आयोजकों को बधाई दी तथा इस तरीके के मंच सदैव विद्यार्थियों को प्रदान करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के संयोजक प्रशांत पांडे ने बताया कि चयनित प्रस्तुतीकरणों को आगे आने वाले समय में मूर्त रूप में परिवर्तित करने में संस्थान सहयोग करेगा।
“आइडियाथॉन 2025″ के तीन क्षेत्रों के विजेता हैं

जलवायु परिवर्तन – प्रथम स्थान द्वितीय वर्ष से देवराज सिंह, द्वितीय स्थान प्रथम वर्ष से प्रियांशी सिंह, तृतीय स्थान प्रथम वर्ष से स्वास्तिक तिवारी।
महिला सुरक्षा और गैजेट्स – प्रथम स्थान द्वितीय वर्ष से शुभ सेठ, द्वितीय स्थान प्रथम वर्ष से यश प्रताप सिंह, तृतीय स्थान प्रथम वर्ष से शिखा मिश्रा
खाद्य प्रसंस्करण – प्रथम स्थान अमन प्रताप सिंह, द्वितीय स्थान पुष्पेन्द्र द्वितीय वर्ष से
शीर्ष तीन विजेता हैं –
शुभ सेठ, वैभव अग्रवाल (ब्रेन कंट्रोलर), आशीष गुप्ता (डिजिटल नोटिस हब)
कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ. हिमांशु कटियार, डॉ. अभिनव, कल्पना सिंह, पी.के. वर्मा, अनुराग सेवक, आर.के. पटेल, आमोद तिवारी तथा डॉक्टर डी.के. त्रिपाठी का विशेष सहयोग रहा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal