रवि कुमार सिंह
दुद्धी-सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के निमियाडीह गांव बीते देर शाम 18 वर्षीय युवती ने अपने ही घर में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता शव मिला,मृतिका की पहचान शब्बो खातून (18) पुत्री स्वर्गीय जफरुद्दीन ग्राम निमियाडीह के रूप में हुई है, जो अपने माता-पिता के मौत के बाद से अपने चाचा मुजफ्फर अंसारी के घर पर ही रह रही थी।युवती के फांसी लगाने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई, मामले की जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह अपने पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को फंदे से उतरवा कर कब्जे में लेकर, शव विच्छेदन हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी के मर्चरी घर भेजवा दिया एवं आगे कार्रवाई में जुट गए। प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह पुलिस टीम ने बताया गया कि जब घटना घटी, उस वक्त घर पर शब्बो अकेली थी। उसके चाचा किसी कार्य से बाहर गए हुए थे। जब वे वापस लौटे तो उन्होंने कमरे का दरवाजा बंद पाया। आवाज देने और दरवाजा खटखटाने के बावजूद कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर उन्हें अनहोनी की आशंका हुई। और दरवाजे में बने एक छोटे से होल से झांककर देखने पर उनके होश उड़ गए। उन्होंने देखा कि शब्बो फंदे से लटकी हुई है। यह दृश्य देखकर वो जोर-जोर से चिल्लाने लगे। उनकी आवाज सुनकर पड़ोसी और ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। किसी तरह दरवाजा खोला गया और युवती को फंदे से नीचे उतारा तब तक शब्बो की मौत हो चूकी थी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal