सोनभद्र।अनपरा थाना क्षेत्र के नूरिया मोहल्ले में रहने वाले एक समुदाय विशेष के तीन व्यक्तियों की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वीडियो एडिट कर पाकिस्तानी यूट्यूबर की आईडी से सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करते हुए उसे शेयर करने के आरोप मे स्थानीय पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच मे जुट गई है । अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह ने बताया कि अनपरा बाजार निवासी व्यापार मंडल अध्यक्ष बाल गोपाल चौरसिया ने शनिवार को

अनपरा थाने में एक तहरीर देकर अवगत कराया है कि शब्बीर अंसारी, जुबेर अंसारी और इजहार निवासी नूरिया मोहल्ला टैगोर नगर, थाना अनपरा द्वारा फेसबुक पर देशद्रोह संबंधी पोस्ट किया गया है। उनके द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ी वीडियो एडिट कर पाकिस्तानी यूट्यूबर की फेसबुक आईडी से पोस्ट कर शेयर किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस सूचना पर जब उनकी फेसबुक आईडी चेक की गई तो पता चला कि उनकी सभी पोस्टें भारत विरोधी हैं।अनपरा पुलिस ने बीएनएस की धारा 353 (2), 196(1)ए, 3(5) बीएस के तहत केस दर्ज किया है। अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि प्रकरण को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। बताते चलें कि अनपरा के नूरिया मोहल्ले के रहने वाले कई लोगों का विदेश भी आना जाना है। कई लोग दूसरे देशों में रह भी रहे हैं। ऐसे में भारत विरोधी पोस्ट वाले नेटवर्क के तार कहां तक जुड़े हैं इसको लेकर पुलिस तेजी से छानबीन में जुटी हुई है। देश विरोधी गतिविधियों के मामले में पूर्णतया शांत माने जाने वाले सोनभद्र में यह हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।