शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश कुमार)। केन्द्र सरकार के निर्देश पर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में सिविल डिफेंस माक ड्रिल शिवदेवी पीजी कालेज शाहगंज में बुधवार को किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को अगलगी की घटनाओं के बाद कैसे बचा जाय

इसकी विस्तृत जानकारी दी गई। सिविल डिफेंस माक ड्रिल के दौरान बच्चों को आपात कालीन घटना से कैसे बचा जाय बताया गया। डेमो के दौरान कालेज मे अगलगी की घटना हो जाती है

तो आनन-फानन मे कैसे बचाव किया जाए बताया गया। छात्र-छात्राओं को संबोधन थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने बताया कि सिविल डिफेंस माक ड्रिल के दौरान आपातकालीन किट बनाएं, पानी की बोतलें, सूखा भोजन, प्राथमिक चिकित्सा किट, बैटरी चालित रेडियो और अतिरिक्त बैटरी, टार्च और

अतिरिक्त बैटरी, सीटी, माचिस या लाइटर (सुरक्षित डिब्बे में) नकदी (छोटे नोट), महत्वपूर्ण दस्तावेज (पहचान पत्र, चिकित्सा रिकॉर्ड, आदि की प्रतियां – वाटरप्रूफ बैग में तैयार रखें। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य प्रमोद शुक्ला, चौकी प्रभारी आरके शर्मा समेत दर्जनों पुलिस कर्मी व महाविद्यालय के प्रोफेसर मौजूद रहे।