संवाददाता–संजय सिंह
चुर्क-सोनभद्र। आज बुधवार को चुर्क चौकी अंतर्गत हरसेवानंद महाविद्यालय में जिला प्रशासन द्वारा आतंकी हमले से निपटने के दौरान नागरिकों की सुरक्षा को लेकर एक मार्क ड्रिल का आयोजन किया गया जिसमें अग्नि एवं सभी प्रकार के आपात स्थिति से निपटने के लिए अभ्यास कराया गया ये अभ्यास न

सिर्फ पुलिस और प्रशासन के लिए है, बल्कि आम लोगों को भी किसी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी सिखाने के लिए किया जा रहा है। हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले और

सीमाओं पर बढ़ते तनाव को देखते हुए गृह मंत्रालय ने यह फैसला लिया है इसी क्रम में यह अभ्यास आज चुर्क के हरसेवानंद महाविद्यालय में मार्क ड्रिल कराकर किया गया जिसमें पुलिस, फायर ब्रिगेड, आपदा प्रबंधन की टीमें और जिला प्रशासन द्वारा एक साथ काम किया गया। इसका मकसद है

लोगों को सिखाना कि संकट के समय कैसे सतर्क और सुरक्षित रहें जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हैं इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य किसी भी आपातकालीन स्थिति, जैसे युद्ध, हवाई हमला या प्राकृतिक आपदा, के लिए जनता को तैयार करना है। इस

मार्क ड्रिल के दौरान जिलाधिकारी सोनभद्र बद्रीनाथ सिंह, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा, अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह, अपर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, एवं जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के साथ विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं बच्चे उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal