प्रशिक्षार्थियों का किया उत्साहवर्धन
रवि कुमार सिंह
दुद्धी-सोनभद्र। व्यावसायिक शिक्षा कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के अपर निदेशक राजेन्द्र प्रसाद जो वर्ष 1993–97 तक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दुद्धी में प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत रहे है। अपर निदेशक द्वारा संस्थान में संचालित हो रहे प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण कर प्रशिक्षार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया। यह प्रशिक्षार्थियों के लिए अविश्मरणीय पल रहा। संस्थान के कार्यशाला, लैब एवं टाटा टेक्नोलॉजी लि0 द्वारा संचाालित आधुनिक वर्कशॉप का

निरीक्षण किया गया एवं प्रशिक्षार्थियों द्वारा किये जा रहे प्रैक्टिकल का निरीक्षण कर प्रशिक्षार्थियों को सम्बंधित प्रैक्टिकल के बारे में सुरक्षात्मक एवं प्रयोगात्मक दिशा-निर्देश दिये। जिससे प्रशिक्षार्थियों का उत्साहवर्धन हुआ। अपर निदेशक ने प्रशिक्षार्थियों से सीधा संवाद कर प्रशिक्षार्थियों से उनके प्रशिक्षण, संस्थान स्तर पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की। प्रशिक्षार्थियों के प्रातः से सांय संस्थान में चल रहे प्रशिक्षण को देखते हुए अपर निदेशक द्वारा कैन्टीन का प्रबंध करने का निर्देश प्रधानाचार्य को दिया गया। इस दौरान संस्थान के समस्त कर्मचारियों के साथ बैठक की एवं जनपद सोनभद्र के विभिन्न उद्यमों में रोजगार परक प्रशिक्षण का प्रचार-प्रसार करने एवं अप्रेंटिसशिप के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया। इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य, रवीन्द्र पटेल सहित समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal