रवि कुमार सिंह
दुद्धी-सोनभद्र। स्थानीय तहसील मुख्यालय पर प्रगति फाउंडेशन के तत्वावधान में द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय रक्त क्रांति वीर सम्मान समारोह का आयोजन 4 मई को किया गया हैं। प्रगति फाउंडेशन के डायरेक्टर विकास कुमार अग्रहरि ने बताया कि 4 मई दिन रविवार को दुद्धी तहसील मुख्यालय पर अंतर्राष्ट्रीय रक्त क्रांति वीर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया हैं जिसमें कई देशों के रक्त क्रांर्ति वीर शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम सुबह 7:00 से 9:30 बजे तक रक्तदान जागरूकता रैली से शुरू होगी। जिसका उद्देश्य नगर भ्रमण के माध्यम से समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना हैं। इसके बाद सुबह 9:30 से रक्तदान शिविर “एक बूंद ज़िंदगी की”—दाताओं के लिए सुविधाजनक और सुरक्षित शिविर का आयोजन होगा। सुबह 10:00 से 12:00 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसमें रक्तदान व मानवता पर आधारित प्रेरणादायक प्रस्तुतियाँ होंगी। दोपहर 12:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रक्तदाता सम्मान समारोह,देशभर से पधारे रक्त वीरों और वीरांगनाओं का गरिमामयी सम्मान कार्यक्रम होगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal