मोहन गुप्ता
गुरमा-सोनभद्र। मारकुंडी में सोमवार को रेलवे ट्रैक के किनारे एक 65 वर्षीय वृद्ध का शव मिला था। शव काफी जख्मी अवस्था मे था जिसे मौजूद लोगो ने ट्रेन के धक्के से मौत होने की आशंका जताई थी। उक्त मृत व्यक्ति की पहचान मिर्जापुर पड़री

के टेढ़ा गांव निवासी शिवधारी सिंह के रूप में हुई है। उक्त व्यक्ति 27 अप्रैल को ही टहलते समय गायब हो गया था। परिजनों के काफी खोजबीन करने के बाद भी पता नहीं चला तो वे कोतवाली पड़री से गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज करवाया था। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया था।