जगदीश/गिरीश तिवारी।
डाला(सोनभद्र)। चोपन थाना क्षेत्र के गुरमुरा में बाइक सवार की टक्कर से एक अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल अधेड़ को हाथीनाला पीआरवी पुलिस द्वारा चोपन सीएचसी भेजा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को लगभग तीन बजे चोपन की तरफ एक बाइक जैसे ही गुरमुरा चौराहे से मुडना चाहा तभी एक पैदल जा रहे हैं अधेड़ 55 वर्षीय सुरेश कुमार वर्मा पुत्र स्व0 हीरालाल वर्मा निवासी गुरमुरा को धक्का मार दिया , धक्का लगने की वजह से अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया साथ ही बाईक सवार को हल्की चोटें आई। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से हाथीनाला पीआरवी पुलिस ने टोलप्लाजा के एम्बुलेंस से घायल अधेड़ को चोपन सीएचसी भेजवा कर आवश्यक कार्यवाही में जूट गई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal