राज्य मंत्री ने सुनी पीएम मोदी के मन की बात

प्रधानमंत्री के शब्दों में आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संकल्प

जगदीश/गिरीश तिवारी

डाला(सोनभद्र)। सूबे के समाज कल्याण राज्य मंत्री व ओबरा विधायक संजीव सिंह गोंड़ ने रविवार को ओबरा मंडल के बाड़ी स्थित बूथ संख्या 167 पर प्रधानमंत्री मन की बात 121वें संस्करण को कार्यकर्ताओं संग सुना।इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संकल्प पूरे देश के सामने स्पष्ट शब्दों में रखा है। गर्व है कि पूरा देश एकजुट होकर आतंक के खिलाफ खड़ा है। प्रधानमंत्री के शब्दों

में गहरा प्रभाव है जो हमें एक भारत, श्रेष्ठ भारत‘ के संकल्प के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। मन की बात के संबोधन में मोदी ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह हमला आतंक के सरपरस्तों की हताशा को दिखाता हैं उन्होंने कहा कि कश्मीर में शांति लौट रही थी और लोकतंत्र मजबूत हो रहा था, मगर देश के दुश्मनों को ये शांति और समृद्धि रास नहीं आई. मोदी ने विश्वास दिलाया कि पीड़ित परिवारों को न्याय मिलेगा तथा हमले के दोषियों और साजिशकर्ताओं को कठोरतम जवाब दिया जाएगा।इस दौरान सेक्टर संयोजक टाटा चौधरी,बूथ अध्यक्ष प्रभाकर, मुकेश चौधरी, गुड्डू गोंड, पंकज मौर्या, नित्यानंद दुबे,चुर्क जिला पंचायत सदस्य मोहन कुशवाहा, आदि मौजूद रहे।

Translate »