जगदीश/ गिरीश तिवारी
डाला-सोनभद्र। स्थानीय चौकी क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी स्थित सिकटहवां टोले में संदिग्ध परिस्थितियों में तीन घरों में आग लगने की वजह घर में रखा गृहस्थी का समान सहीत हजारों रुपए नगदी और तीन बकरियों की जल कर मौके पर ही मौत हो गई।मौके पर पहुची चोपन फायर सर्विस व सीआईएसएफ ओबरा द्वारा अगलगी की घटना पर आधे घंटे बाद काबू पा लिया

गया। जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर बिल्ली मारकुण्डी के सितकटहवां टोले में मोहन पुत्र परमेश्वर के घर का ताला बंद था घर के लोग काम करने गये थे तभी घर के अंदर से अचानक आग का शोला निकलने लगा, घर मे आग लगते देख आस पास के लोग कुछ समझ पाते की आग कुछ ही देर में और विकराल रुप धारण कर लिया। आस-पास के लोगो ने आग को बुझाने के लिए हैडपंम्प से पानी लाकर बुझाने लगे, परन्तु घर में बधी तीन बकरी की मौके पर जल जाने से मौत हो गई व घर मे रखा गृहस्थी का सामान चारपाई कुर्सी,चावल, गेहु, कपडा,बाईक समेत बक्से मे रखा नगद जल कर खाख हो गया। आग का विकराल रुप इतना था की पडो़स में सुरेन्दर पुत्र सोमारु व नन्हकी पुत्री प्रेम नाथ के घर मे आग की लपटे पहुच गया व दोनो का घर पुरी तरह जल गया साथ ही दोनो के घर मे गृहस्थी का पुरा सामान चारपाई कुर्सी,चावल, गेहु व कपडा बर्तन समेत घर मे रखा सारा सामान जल गया स्थानीय पिडित और ग्रामीण हैण्डपंम्पो के सहारे आग बुझाने में लगे रहे, परन्तु आग पर काबु नही पा सके देखते ही देखते आग की लपटे अन्य घरो मे फैलने लगा तो आसपास के लोगों ने घर के पुरे सामान को बाहर निकाल कर हटाना शुरु किया। तभी आधा घंटा बाद चोपन व सीआई एस एफ ओबरा की फायर सर्विस मौके पर पहुचं कर आग पर काबु पाया। अगलगी की सूचना मिलते ही क्षेत्रिय बिल्ली मारकुण्डी के लेखपाल अमित सिंह ने मौके पर पहुचं कर लोगो के नुकसान की सम्पूर्ण जानकारी ली।
अगलगी की घटना मे रास्ता बाधक बन गया, आग लगने के बाद आग बुझाने फायर ब्रिगेड की गाडियां मौके पर पहुच गई, लेकिन अगलगी की घटना स्थल तक नही पहुच सकी ।