ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। विकास खण्ड दुद्धी के कम्पोजिट विद्यालय बुटवेढ़वा विंढमगंज के सेवित क्षेत्र में पटेल चौक रामलीला ग्राउण्ड, शिवमंदिर चौराहा होते हुए आदर्शनगर में बच्चों की टोली में स्कूल चलो अभियान की रैली निकाल कर ग्रामिणों व अभिभावकों को अपने बच्चों के नामांकन व नियमित रूप से विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया। निपुण भारत मिशन

बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा लखनऊ से आये नाट्यमंडली के द्वारा आदर्शनगर चौराहा पर नुक्कड़नाटक का आयोजन हुआ। जिसमें दर्जनों अभिभावक व बच्चे उपस्थित रहे। नाट्य मंडली द्वारा निपुण भारत मिशन गीत नाटक के माध्यम से उपास्थित जन समूह को सरकार की योजनाओं से अवगत कराया। डी बी

टी के द्वारा 1200 रुपये का सदुपयोग, प्रतिदिन बच्चों को स्कूल भेजना, तथा सभी बच्ची का नामांकन नजदीकी विद्यालय में कराने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राजकमल में बताया कि सरकार द्वारा विद्यालयों में पढ़ने बाले बच्चों को डी०बी० टी० के माध्यम से जो पैसा दे रही है उसे बच्चों पर खर्च करें। बच्चों का नजदीकी विद्यालय में अवश्य नामांकन करायें साथ ही अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजे। सभी बच्चों को शिक्षा पाने का अधिकार है उन्हें उनके अधिकार से वंचित न रखे। नुक्कड़ नाटक में राजेश रावत, ओमप्रकाश रावत,शं कर पासवान सहित दर्जनो अभिभावक व विद्यालय के शिक्षक श्वेता जयसवाल , अनुराग तिवारी, शालिनी कुमारी, पद्मावती देवी व चंचला कुमारी आदि उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal